Saturday , 23 August 2025
Breaking News

अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस के खिलाफ मामला दर्ज किया, CBI ने की छापेमारी

बैंक धोखाधड़ी मामले में आरकॉम और अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों की CBI तलाशी ले रही है। अधिकारियों ने बताया कि CBI ने कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसके परिसरों की तलाशी ली।

इस धोखाधड़ी से भारतीय स्टेट बैंक को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि एजेंसी आरकॉम और उसके प्रमोटर निदेशक अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है।

इससे पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले महीने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया था कि आरबीआई के धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन पर मास्टर निर्देशों और बैंक की बोर्ड की ओर से अनुमोदित धोखाधड़ी के वर्गीकरण, रिपोर्टिंग और प्रबंधन नीति के अनुसार इन संस्थाओं को 13 जून को फ्रॉड के रूप में वर्गीकृत किया गया था। उन्होंने कहा था कि 24 जून 2025 को बैंक ने आरबीआई को धोखाधड़ी के वर्गीकरण की सूचना दी।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: स्यानाचट्टी में यमुना नदी पर झील का जलस्तर घटा, मिली बड़ी राहत

बड़कोट। उत्तरकाशी जनपद के स्यानाचट्टी क्षेत्र में भारी बारिश से बने अस्थायी झील का संकट …

error: Content is protected !!