Tuesday , 9 September 2025
Breaking News

उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे पर सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत, दो घायल

​विकासनगर। रविवार रात को यमुनोत्री हाईवे पर बंशीपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वालों में लंबरपुर बरोटीवाला के वेदांश (20), आसन पुल वार्ड नंबर आठ के धोनी कश्यप (20) और हरबर्टपुर के विवेक विहार निवासी रमनदीप (17) शामिल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

​विकासनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक राठौड़ ने बताया कि रविवार रात दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर में राजस्थान मार्बल के पास दो बाइकों के बीच टक्कर की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां पाँच लोग घायल अवस्था में मिले। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से हरबर्टपुर स्थित अस्पताल पहुँचाया गया। अस्पताल में वेदांश और धोनी कश्यप को मृत घोषित कर दिया गया।

​वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि घायलों में आसनपुल निवासी विवेक कश्यप, शाहपुर कल्याणपुर रामगढ़ निवासी अंकित और रमनदीप को धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।

वहां रमनदीप की भी मौत हो गई। विवेक और अंकित की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बारिश हो रही थी और घटनास्थल पर अंधेरा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

About AdminIndia

Check Also

नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन: 16 की मौत, 200 से अधिक घायल

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित देश के कई शहरों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर …

error: Content is protected !!