Monday , 7 July 2025
Breaking News

उत्तराखंड : नाबालिग महिला हॉकी खिलाड़ी ने कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

प्रदेश में इन दिनों नेशनल गेम्स की तैयारी चल रही है। इनमें हॉकी समेत कई मुकाबले हरिद्वार में होने हैं। खिलाड़ियों की तैयारी करने के लिए रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कैंप चल रहे हैं। जिनमें खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है। रविवार रात एक नाबालिग महिला हॉकी खिलाड़ी ने सिडकुल थाने में शिकायत देकर अपने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया।

स्टेट लेवल की हॉकी खिलाड़ी बताई जा रही नाबालिग से दुष्कर्म की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने तुरंत पीड़िता का मेडिकल कराते हुए मामले की छानबीन के निर्देश दिए। एक पुलिस टीम ने आरोपित कोच को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी।

जबकि महिला उप निरीक्षक के साथ पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पीड़िता हरिद्वार की निवासी बताई जा रही है। जबकि कोच को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मेडिकल रिपोर्ट और छानबीन में सामने आए तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: मोबाइल टावरों पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन: दर्जनों अवैध टावर सील

देहरादून : देहरादून ज़िले में नियमों को ताक पर रखकर लगाए जा रहे मोबाइल टावरों के …

error: Content is protected !!