नैनीताल : ज्योलीकोट क्षेत्र में देर रात एक सिलेंडर से भरा ट्रक (यूके 04 सीबी 3098) गहरी खाई में गिर गया। हादसा भवाली से हल्द्वानी जा रहे ट्रक चालक को झपकी आने के कारण हुआ। पुलिस चौकी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिससे सड़क किनारे खड़ी एक सीज पिकअप भी चपेट में आकर नीचे जा गिरी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस व SDRF की टीम ने ट्रक में सवार तीनों लोगों—चालक गोविंद सिंह गुरना (पिथौरागढ़), तितेंद्र सिंह (पाली कनालीछीना, पिथौरागढ़), और मोहित जकरिया (मोटाहल्दू, भगवानपुर, हल्द्वानी)—को सुरक्षित बाहर निकाला और निजी वाहन से हल्द्वानी भेज दिया।
ट्रक में खाली सिलेंडर होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। रेस्क्यू अभियान में ज्योलीकोट चौकी के कांस्टेबल चनीराम आर्य, मलकीत कंबोज, धर्मेंद्र साहनी, दीपक जोशी, व होमगार्ड ओम प्रकाश शामिल रहे।