Monday , 7 July 2025
Breaking News

मुंबई से भीमताल घूमने आए पर्यटक की मौत, परिजन बोले समय पर मिलता इलाज तो बच जाती जान

उत्तराखंड के पहाड़ों पर लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं किसी से भी छिपी नहीं हैं। आए दिन ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं तो स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर किए गए दावों की पोल खोल देती है। मुंबई से भीमताल घूमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते उन्हें इलाज मिल जाता तो उनकी जान बच जाती।

मुंबई से भीमताल घूमने आए पर्यटक की मौत

नैनीताल जिले के भीमताल में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। सोमवार को अपने पिता का बर्थडे मनाने के लिए एक परिवार भीमताल पहुंचा था। मिली जानकारी के मुताबिक विनोद आर्या (74) पुत्र गणपत राय निवासी आरएस नवलकर मार्ग तारवाड़ी चीर बाजार मुंबई परिवार के साथ भीमताल आए थे। जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।

समय पर मिलता इलाज तो बच जाती जान

मृतक की बेटी ने कहा है कि समय पर अगर उनके पिता को इलाज मिल जाता तो उनके पिता की जान बच सकती है। उन्होंने बताया कि वो मुंबई में आईटी कंपनी में जॉब करती है। उनके परिवाक में दो बहनें और मां है। विनोद आर्या की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

About AdminIndia

Check Also

UGC NET परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी, 8 जुलाई तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा की प्रोविजनल …

error: Content is protected !!