देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव/रोकथाम के दृष्टिगत उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के समस्त विद्यालयों को अग्रिम आदेशों तक बंद रखा गया है। उक्त परिस्थितियों के मद्देनजर विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने के दृष्टिगत विद्यालयों के शिक्षण कार्य को सुचारू करने के आनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है।
विभाग के निर्देशों के अनुपालन में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज, रायपुर देहरादून में कक्षा-7 से कक्षा-12 तक अध्ययनरत समस्त छात्रों को अध्ययन कराने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कालेज शिक्षकों द्वारा अध्ययन कराया जा रहा है। जिसमें विषयवार पठन-पाठन सामग्री प्रेषित कर छात्रों द्वारा प्रतिक्रिया स्वरूप पूछे गए प्रश्नों का भी उत्तर दिया जा रहा है। कक्षा 6 में खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित किया गया है।
इसके साथ-साथ एनसीईआरटी एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त ईबुक/पाठ्य सामग्री का भी उपयोग किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा-6 में खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया माह अप्रैल 2020 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होनी प्रस्तावित थी, जो अग्रिम आदेशों तक स्थगित की गई है।