देहरादून : कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए केस तेजी से सामने आने लगे हैं। हालांकि, अब भी लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग नहीं हो रही है। तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। संडे को राज्य में 259 मामले सामने आए थे। जबकि, आज 189 नए केस सामने आए हैं। कोरोना कहर राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा नजर आ रहा है। राजधानी देहरादून में आज भी सबसे ज्यादा 71 नए मामले सामने आए हैं।
पौड़ी जिले में भी कोरोना तेजी से पैर पसारा रहा है। आज पौड़ी में 44, अल्मोड़ा में 9, बागेश्वर 0, चमोली और चम्पावत 1-1 मामला सामने आया है। हरिद्वार जिले में 12, नैनीताल में 18, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 0, टिहरी में 4, ऊधमसिंह नगर में 22 और उत्तरकाशी जिले में 1 नया मामला सामने आया है।