विधानसभा चुनाव के 23 दिन बाद आज उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आएंगे। इसके साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि इस बार सत्ता की बागडोर किस दल के हाथों में आएगी। इसके लिए मतगणना शुरू हो चुकी है।
पोस्टल बैलेट में हमेशा से भाजपा ही आगे रहती थी, लेकिन इस बार नजारा कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है। भाजपा और कांग्रेस के बीच लगातार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। शुरूआती रुझानों में भाजपा 23 और कांग्रेस 22 सीटों पर आगे चल रही है।
उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभाओं की मतगणना शुरू हो चुकी है। रुझानों में गंगोत्री-यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस, पुरोला विधानसभा में भाजपा है। यमुनोत्री से दीपक बिजल्वाण आगे गंगोत्री से विजयपाल सजवाण आगे, पुरोला से दुर्गेश लाला आगे चल रहे हैं।