देहरादून: धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज होने जा रही है। बैठक सचिवालय में 11 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं। माना जा रहा है कि बैठक में कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते दिए जाने का फैसला भी लिया जा सकता है। इस बैठक में कोरोना काल में आउटसोर्स पर नियुक्त किए गए स्वास्थ्य कर्मियों को फिर से नोकरी रखे जाने के फैसले पर भी मुहर लग सकती है।
कोरोना काल में प्रदेशभर के विभिन्न अस्पतालों में आउटसोर्स पर कर्मचारी तैनात किए गए थे। इनके साथ कोरोना महामारी तक का ही अनुबंध किया था। अनुबंध पूरा होने के बाद सरकार ने करीब साढ़े छह सौ कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया था। तब से ही आउटसोर्स कर्मचारी फिर से नौकरी पर रखे जाने की मांग कर रहे हैं।
उनकी मांग पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा था कि सभी को मेडिकल कॉलेजओं और अन्य जगहों पर समायोजित किया जाएगा। तब से ही आउटसोर्स कर्मचारियों को इसका इंतजार था। इसके अलावा कैबिनेट में कई अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है।