देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर शाम जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर आधारित फिल्म ‘आर्टिकल 370’ देखी। इस दौरान उन के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को ख़त्म करने तथा भ्रष्टाचार को मिटाने से संबंधित विषय पर आधारित फिल्म वहां की तात्कालिक परिस्थिति को समाज के सामने लाने का सार्थक प्रयास है। इससे निश्चित रूप से लोगों को सही जानकारी भी मिल सकेगी।
सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद जम्मू कश्मीर देश की मुख्य धारा से जुड़ा है। विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने फिल्म में यामी गौतम के अभिनय की भी सराहना कर इसे महिला सशक्तिकरण का भी बेहतर उदाहरण बताया।
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ देखने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक अच्छा कदम था। जो पीएम मोदी के शासनकाल के दौरान उठाया गया था।