Coronavirus Uttarakhand: |
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज कोरोना (Coronavirus) के 503 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों की तुलना में नए संक्रमितों की संख्या में कमी तो आई लेकिन, प्रदेश में कोरोना मरीजों के मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज भी प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है, हालाँकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ये सभी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। राहत की बात यह है कि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। आज प्रदेश में 919 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में रिकवरी रेट 82.09 फीसदी है। आगे पढ़ें..
वहीं प्रदेश में कोविड जांच सैम्पल की रिपोर्ट के लिए लोगों को अधिक इन्तजार करना पड़ रहा है। लगातार सैंपल के लिए भेजे जा रहे हैं, लेकिन पर्याप्त लैब नहीं होने से सैंपल की जांच रिपोर्ट लंबित होती जा रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अब भी 14,485 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। आगे पढ़ें..
Coronavirus Uttarakhand: जिलेवार आज के संक्रमित आंकड़े:
- देहरादून 142
- उधमसिंह नगर 32
- हरिद्वार 99
- नैनीताल 71
- पौड़ी 16
- पिथौरागढ़ 03
- रुद्रप्रयाग 07
- टिहरी 72
- चमोली 04
- अल्मोड़ा 00
- बागेश्वर 13
- चंपावत 10
- उत्तरकाशी 34
इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50,062 तक जा पहुंचा है। इनमे से 41,095 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 648 लोगों की मौत हो चुकी है। 243 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 8,076 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। आगे पढ़ें..
ये भी पढ़ें: गरतांग गली की खतरनाक चट्टानी गलियां, 1962 के बाद बंद, अब ये है तैयारी
Coronavirus Uttarakhand: जिलेवार आज ठीक हुए मरीजों के आंकड़े
- अल्मोड़ा 35
- बागेश्वर 08
- चमोली 40
- चम्पावत 01
- देहरादून 257
- हरिद्वार 48
- नैनीताल 181
- पौड़ी 21
- पिथोरागढ़ 00
- रुद्रप्रयाग 04
- टिहरी 30
- उधमसिंह नगर 275
- उत्तरकाशी 19
वहीं आज 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमें से दो मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश, तीन की मौत हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में, एक मौत श्रीमहंत इन्द्रेश हॉस्पिटल में, एक मिलिट्री हॉस्पिटल रूड़की में, एक रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल हरिद्वार में, एक उधमसिंह नगर में, दो सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में और एक कोरोना मरीज की मौत बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में हुई है।
‘पहाड़ समाचार’ से यूट्यूब पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें। देखें लेटेस्ट वीडियो..