ऋषिकेश: ऋषिकेश में आज बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया निर्माणाधीन पुल की सेट्रिंग के दौरान पुल की सेट्रिंग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी।इस दौरान एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
बदरीनाथ राजमार्ग पर गूलर के पास एक निर्माणाधीन पुल गिर गया। पुल के गिरने से पुल पर काम कर रहे मजदूर रियाज की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई है। लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु ने एनएच के चीफ इंजीनियर को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
हादसे में 14 मजदूर घायल हो गए। घायलों को पहले एसपीएस राजकीय चिकित्सालय भर्ती कराया गया। वहां से एम्स में रेफर किया गया। थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि गूलर में ऑलवेदर का करीब 90 मीटर पुल का निर्माण कार्य चल रहा था।
बताया जा रहा है कि पुल के 45 मीटर पर पहले ही लेंटर पड़ चुका था। आज शेष 45 मीटर पुल पर लेंटर का काम चल रहा था। पुल की अचानक सेट्रिंग टूट गई। जिसके चलते निर्माणधीन पुल ढह गया।