देहरादून : कोरोना वैक्सीन का हर किसी को इंतजार है। वैक्सीन मुफ्त में हालिस करने के लिए हर कोई जोर लगा रहा है। इसका फायदा ठग उठा रहे हैं। आप चाहे संकट में हों या फिर मुश्किलों में, ठगों के लिए इसके कोई मायने नहीं हैं। इसीलिए उन्होंने कोरोना वैक्सीन के नाम पर लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है। अगर आप भी इस चक्कर में हैं तो चक्कर छोड़कर पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। कहीं ऐसा ना हो कि आपका खाता ही खाली हो जाए…।
ठगी करने वालों ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर भी लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। मुफ्त में वैक्सीन हालिस करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का लालच दे रहे हैं। लोगों को फोन कर उनकी जानकारी मांगी जा रही है और फिर अकाउंट को खाली कर दे रहे हैं।
इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं। एसएसपी एसटीएफ ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने लोगों से इस तरह की काॅल से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर कोई फोन आए तो सतर्क रहें।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि इन दिनों रजिस्ट्रेशन के लिए ठग फोन कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि भारत सरकार कोरोना वैक्सीन के लिए यह रजिस्ट्रेशन करा रही है। इसके बहान वो लोगों से मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का नंबर मांग रहे हैं। आपको एहसास भी नहीं होगा और आपसे ओटीपी मांगकर आपका खाता खाली कर देंगे। साइबर ठग इसके लिए अलग-अलग नंबरों का प्रयोग करते हैं। एसटीएफ एसएसपी ने कहा है कि अगर आपके पास भी इस तरह की कॉल आती है तो वह इसकी जानकारी साइबर थाने को दे सकता हैं।