Wednesday , 5 February 2025
Breaking News

मधुमक्खियों के झुंड ने एक परिवार पर किया हमला, हमले में एक व्यक्ति की मौत

चकरपुर में मधुमक्खियों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के झुंड के अचानक हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

मधुमक्खियों के झुंड ने एक परिवार पर किया हमला

ऊधम सिंह नगर के बाजपुर के चकरपुर गांव में एक मकान की मरम्मत के दौरान मघुमक्खियों के हमले में एक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक केशव शरण(51) अपने परिजनों के साथ मकान की मरम्मत का काम कर रहे थे।

इसी दौरान मघुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। ये देख जब बचाने के लिए परिवार के सदस्य आए तो उन पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में केशव शरण और परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत

आनन-फानन में आस-पास मौजूद ग्रामीण उन्हें गांव के ही एक क्लीनिक में ले गए। जहां डॉक्टर ने सभी को सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा। सरकारी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने केशव शरण को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य चार सदस्यों मृतक की पत्नी ज्योति, उसका बेटा हर्षित, विवेक और छोटी बेटी मन्नू का इलाज जारी है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : शासन में अधिकारियों की जिम्मेदारी में हुआ बदलाव

उत्तराखंड शासन में अधिकारियों के कार्यभार में अहम बदलाव किए गए हैं, जिनमें प्रमुख प्रशासनिक …

error: Content is protected !!