Thursday , 12 December 2024
Breaking News

देहरादून और हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी दून पुलिस

हरिद्वार: देहरादून से फरार हुए रहे बदमाशों का पीछा करते हुए एक पुलिस टीम हरिद्वार आ पहुंची। इनपुट मिलने पर हरकत में आई हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को दून पुलिस के साथ मिलकर बहादराबाद में घेर लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है और पूछताछ की जा रही है। आधी रात तक देहरादून के एसएसपी अजय सिंह और हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल मुठभेड़ को लेकर अपने-अपने टीम से अपडेट लेकर दिशा निर्देश देते रहे।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि देहरादून की ओर से बदमाशों के आने की सूचना मिली थी। बहादराबाद क्षेत्र में थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने मिलकर घेराबंदी की, देहरादून पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों को पकड़ा गया है। मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी है। उससे पूछताछ की जा रही है, प्रथम दृष्टया बदमाश देहरादून में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: IAS और PCS के बाद अब IPS अधिकारियों के भी तबादले, इनको मिली ये जिम्मेदारी

देहरादून: IAS और PCS के तबादलों के बाद शासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल …

error: Content is protected !!