Friday , 9 May 2025
Breaking News

उत्तराखंड : क्रिकेटेर प्रेमा रावत को 30 लाख तक की थी उम्मीद, लगा 1 करोड़ 20 लाख का जैकपाट

देहरादून: वूमेन प्रीमियम लीग (WPL) की नीलामी में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी उत्तराखंड के सुदुरवर्ती बागेश्वर जिले की प्रेमा रावत को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा। प्रेमा का बेस प्राइस दस लाख रुपये था। इतनी ज्यादा बोली से खुद प्रेमा चौंकी हैं, कहती हैं कि उन्हें 30 लाख रुपये तक की तो उम्मीद थी, लेकिन 12 गुना ज्यादा बोली लगेगी इससे वह भी हैरान हैं।

दायें हाथ की बल्लेबाज और लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाली प्रेमा ने इस साल मसूरी थंडर्स को उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) का पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बागेश्वर जिले के छोटे से गांव सुमेटी की निवासी 23 वर्षीय प्रेमा के पिता केदार सिंह रावत वायु सेना में सेवारत हैं और वर्तमान में बरेली में तैनात हैं, जबकि मां बसंती देवी गृहणी हैं।

तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी प्रेमा को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है। इस समय अहमदाबाद में उत्तराखंड की टीम से सीनियर वनडे खेल रहीं प्रेमा ने बातचीत में बताया कि गांव में छोटे बच्चों के साथ वह भी क्रिकेट खेलने जाती थीं। यहीं से क्रिकेट उनका शौक बन गया। धीरे-धीरे यही शौक उनका जुनून बनता गया। बताती हैं कि इसके लिए परिवार ने उनका हर कदम पर समर्थन किया।

प्रेमा की प्राथमिक शिक्षा अपने ही गांव सुमेटी में हुई। इसके बाद वह माता-पिता के साथ बरेली आ गई। जहां से उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी। प्रेमा बताती हैं कि बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन के उन्हें काफी सहयोग किया। इसके अलावा निबंस क्रिकेट एकेडमी के कोच रवि नेगी ने उन्हें प्रशिक्षित किया है। प्रेमा स्पिनर यजुवेंद्र चहल की गेंदबाजी की प्रशंसक हैं।

उत्तराखंड की सीनियर वनडे टीम की सदस्य प्रेमा ने अब तक सभी प्रारूपों में 49 मैचों में 54 विकेट लिए हैं और 184 रन बनाए हैं। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के उप सचिव सुरेश सोनियाल ने बताया कि प्रेमा कठिन समय में हमेशा टीम के लिए अच्छा खेलती रही हैं। यही देख बेंगलुरु ने प्रेमा रावत को अपनी टीम में शामिल किया है।

हाल ही में भारतीय टीम में शामिल हुई विकेट कीपर बल्लेबाज नंदिनी कश्यप को दिल्ली कैपिटल्स ने दस लाख रुपये में साइन किया है। नंदिनी का बेस प्राइस 10 लाख रुपये ही थी। इसके अलावा राघवी बिष्ट को आरसीबी ने दस लाख रुपये और एकता बिष्ट को 60 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

About AdminIndia

Check Also

UKPSC

उत्तराखंड PCS 2025 : 123 पदों के लिए भर्ती, ये है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा …

error: Content is protected !!