बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के अध्ययन केंद्र 15027 में पंजीकृत छात्रों की शीतकालीन सत्र की मुख्य परीक्षा, बैक और सुधार परीक्षा फरवरी में आयोजित होना प्रस्तावित है। स्टूडेंट्स के लिए यह तिथि 31 जनवरी तक बढ़ायी गई है। यह सुविधा केवल ऑनलाइन माध्यम से मिलेगी। 31 जनवरी तक परीक्षा केंद्र का शहर भी बदल पाएंगे।
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में इस बार रिकॉर्ड एडमिशन हुए हैं। देहरादून क्षेत्र में 22,352 और हल्द्वानी क्षेत्र में 19,267 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है। विश्वविद्यालय के प्रदेशभर के सभी अध्ययन केंद्रों पर 74,456 विद्यार्थियों के दाखिले हुए हैं।
नवंबर तक अध्ययन केंद्रों पर 60 हजार स्टूडेंट्स के दाखिले हुए थे। यह संख्या दाखिले बंद होने की तिथि तक 74 हजार का आंकड़ा पार कर गई। UOU विवि के प्रवेश प्रभारी प्रो. मदन मोहन जोशी ने बताया कि प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राओं को SMS से जानकारी दी जाएगी।
ये हैं एडमिशन की स्थिति
देहरादून 22,352
हल्द्वानी 19,267
रुड़की 8687
रानीखेत 7842
उत्तरकाशी 5596
पौड़ी 4413
पिथौरागढ़ 3550
बागेश्वर 2749