देहरादून: जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी के खिलाफ आयुक्त करेंगे जांच- जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण के खिलाफ लगे गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं।
गढ़वाल मंडलायुक्त को इस मामले की जांच के लिए नामित किया गया है। उन्हें शीघ्र जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं। मामला कोर्ट में भी चल रहा है। पहले सरकार ने कोर्ट से जांच वापस ले ली थी, लेकिन उसके बाद फिर से जांच शुरू कराई गई है। हालांकि डीएम पहले ही जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंप चुके हैं। लेकिन, अब सीएम ने एक बार फिर से गढ़वाल आयुक्त को जांच करने के निर्देश दिए हैं।