देहरादून :उत्तराखंडड वॉलीबाल एसोसिएशन की ओर से राज्य में वॉलीबाल लीग प्रतियोगिता आयोजित करने की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। लीग के आयोजन को लेकर एसोसिएशन की ओर पहली बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें एसोसिएशन की ओर से लीग प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।
एसोसिएशन के सचिव हेम पुजारी ने बताया कि राज्य में आयोजित होने वाली लीग प्रतियोगिताओं में वालीबाल के स्थानीय खिलाड़ियों के साथ ही राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों को समझने के साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी।
एसोसिएशन में कोरोना की पाबंदियों में छूट मिलते ही लीग प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बनी सहमति। वहीं इस दौरान एसोसिएशन की ओर से भारतीय वालीबाल संघ की कार्यकरणी गठन को लेकर मद्रास, दिल्ली और उत्तराखंड उच्च न्यायालयों में चल रही सुनवाईयों को लेकर भी चर्चा की गई।
जिसमें मामलें को सर्वोच्च न्यायालय ले जाने को लेकर सहमति जताई गई। वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार, आशुतोष सेमवाल सहित राज्य के सभी पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।