देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परिणाम लगभग तैयार हो गया है। कुछ काम रह गया है। उसके पूरा होते ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परिषद के अनुसार परिणाम इसी सप्ताह यानी 31 अगस्त तक जारी हो सकते हैं।
विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परिणाम तैयार करने शुरू कर दिए हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इससे माना जा रहा है कि परिणाम 31 जुलाई को ही जारी किया जाएगा।
10वीं के छात्रों के 9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों का 11वीं के अंकों और इंटरनल परीक्षाओं के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा। कपरीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र एक महीने के अंदर आवेदन कर सकते हैं। परिस्थितियां अनुकूल होने पर उनकी परीक्षा कराई जाएगी।