अल्मोड़ा: बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक रुद्रपुर का रेस्टोरेंट कारोबारी और दूसरा बिन्दुखत्ता का युवक शामिल है। दोनों रुद्रपुर से स्कूटी से अल्मोड़ा पहुंचे थे और फिर से यहां बाइक पार कर ली। दोनों बाइक को बेचने की फिराक में थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आफिसर्स कालोनी निवासी मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि 13 जून उसने भैरव मंदिर के पास अपनी बाइक खड़ी की। इस दौरान वा सामान लेने बाजार चला गया। वापस लौटा तो बाइक वहां से गायब थी। मुकुल ने मामले की शिकायत पुलिस से की।
एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश के बाद सीसीटीवी खंगाले गए। इसमें 2 लोगों को चिन्हित किया गया। दोनों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। जांच अधिकारी एसआई गौरव जोशी ने बताया कि दयाल जोशी रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प में रेस्टोरेन्ट चलाता है।
पंकज राणा वर्तमान में घर पर ही रहता है। दोनों दोस्त हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे रुद्रपुर से स्कूटी में अल्मोड़ा आये। बाइक चोरी कर अधिक लाभ कमाने के लिए बाइक बेचने के फिराक में थे।