अल्मोड़ा : धौलादेवी के शौकियाथल के पास कुंजाखाली गांव में कल दूल्हे को बारात लेकर जाना था। लेकिन, शादी के ठीक एक दिन पहले दूल्हा कोरोना पॉजिटीव निकल गया। शादी फिलहाल टाल दी गई है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जाएगी।
गांव के अमित सिंह और भीम सिंह ने बताया कि गांव के युवक की गुरुवार को ब्लॉक के ही बानढोक के पास गांव में बारात जानी थी। गांव में शादी की पूरी तैयारी कर ली गई। लेकिन बारात से पहले दूल्हे की रिपोर्ट पॉजिटीव आ गई। इसलिए फिलहाल शादी टाल दी है।
जिला पंचायत सदस्य नंदन सिंह नेगी ने बताया कि दूल्हे की रिपोर्ट पॉजिटीव आने की सूचना के बाद शादी टाल दी है। उन्होंने बताया कि एसडीएम को मामले की जानकारी दी है। गुरुवार को गांव में सैम्पलिंग के लिए टीम आने वाली है। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।