बागेश्वर : बागेश्वर के गांव में पहली बार डीएम पहुंची तो लोग हैरान रह गए। पहली बार किसी डीएम को लोगों ने पहली बार गांव में देखा। डीएम रंजना राजगुरु ने अधिकारियों की टीम के साथ आपदा की दृष्टि से संवेदनशील हिमालयी क्षेत्र से सटे खातीगांव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खाती गांव मानसून के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित होता है।
डीएम ने गांव में आपदा को ध्यान में रखते हुए की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पीएमजीएसवाई खंड के ईई अनिल कुमार को खातीगांव को जोड़ने के लिए स्वीकृत सड़क का निर्माण शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण में आने वाली बाधाएं दूर करने के लिए नियमित रूप से पत्राचार करने को कहा। इसके साथ ही डीएम ने पिंडारी ग्लेशियर के ट्रैकिंग रूट का जायजा भी लिया।