Tuesday , 16 September 2025
Breaking News
Oplus_131072

सहस्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही, होटल-दुकानें क्षतिग्रस्त, दो लोग लापता

देहरादून: सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी पैमाने पर नुकसान की खबर है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार, मुख्य बाजार में भारी मात्रा में मलबा आने से दो से तीन बड़े होटल और 7-8 दुकानें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं। इस आपदा में करीब 100 लोग फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर रेस्क्यू किया।

कार्डीगाड़ के ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी ने बताया कि यह घटना रात करीब 11:30 बजे हुई। बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में मलबा बहकर आ गया, जिससे कई होटल और दुकानें तबाह हो गईं।

उन्होंने बताया कि एक से दो लोगों के लापता होने की सूचना मिली है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लापता लोगों की तलाश जारी है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, रात 2 बजे एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना की गईं, लेकिन रास्ते में भारी मलबा होने के कारण टीमें मौके पर नहीं पहुंच पाईं।

लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मलबा हटाकर रास्ता खोलने में जुटी है। आईटी पार्क के पास भी मलबे का कहर दूसरी ओर, आईटी पार्क के पास भी भारी मात्रा में मलबा बहकर आने से सॉन्ग नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे आसपास के इलाकों में खतरे की स्थिति पैदा हो गई।

रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि यह घटना रात 12:30 से 1:00 बजे के बीच हुई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें भी बुलाई गईं। पुलिस ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड में भारी तबाही, अब तक 15 शव बरामद, 10 से ज्यादा लापता

देहरादून में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अब तक 15 शव …

error: Content is protected !!