नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन AIS अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने तीनों की नियुक्ति पर मुहर लगाई। इसमें उत्तराखंड के टिहरी के DM (IAS MANGESH GHILDIYAL) मंगेश घिल्डियाल भी शामिल हैं। उन्हें पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया गया है।
तीन AIS अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी
इस मामले में पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग विभाग ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को 12 सितंबर को पत्र भेजा था। इनके अलावा मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी रघुराज राजेंद्रन को PMO में डायरेक्टर और आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी आम्रपाली काटा को डेप्युटी सेक्रेटरी की जिम्मेदारी मिली है।अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने तीनों ही जिलों में शानदार काम किया। बागेश्वर जिले से उनका स्थानांतरण होने पर लोगों ने ट्रांसफर रोकने के लिए सैकड़ों लोगों ने अपना मुंडल तक करवा लिया था।
टिहरी के डीएम की IAS घिल्डियाल की PMO में तैनाती
(IAS MANGESH GHILDIYAL) घिल्डियाल पहले रुद्रप्रयाग जिले के डीएम थे, जहां वे केदारनाथ के पुनर्निमाण और चार धाम रोड के निर्माण से जुड़ी काम को देख रहे थे। ये दोनों प्रॉजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किए थे। रुद्रप्रयाग से पहले घिल्डियाल (IAS MANGESH GHILDIYAL) बागेश्वर के जिलाधिकारी पद पर तैनात रह चुके हैं।
मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी रघुराज राजेंद्रन
इसी तरह मध्य प्रदेश कैडर के 2004 बैच के रघुराज राजेंद्रन को पीएमओ में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह इस्पात मंत्रालय में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात के कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
आंध्र प्रदेश कैडर की IAS आम्रपाली काटा
आम्रपाली काटा आंध्र प्रदेश कैडर के 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें पीएमओ में डेप्युटी सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया गया है। वह मंत्रिमंडलीय सचिवालय में उप सचिव थीं। बता दें कि एसीसी के चेयरमैन पीएम नरेंद्र मोदी हैं जबकि गृहमंत्री अमित शाह इसके सदस्य हैं।