Saturday , 6 September 2025
Breaking News

उत्तराखंड ब्रेकिंग: भारी बारिश की चेतावनी, 1 से 5 सितम्बर तक बदरीनाथ-हेमकुंड यात्रा पर रोक

गोचर/चमोली। जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगा दी है। मुख्य मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने 1 सितम्बर से 5 सितम्बर तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। इसी आधार पर चमोली जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है।

जिलाधिकारी चमोली डॉ. संदीप तिवारी ने आदेश जारी कर बताया कि भारी बारिश के चलते भूस्खलन, सड़क बंद होने और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। आम जनमानस की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल प्रभाव से 1 सितम्बर से 5 सितम्बर तक बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा स्थगित की गई है।

आदेश में कहा गया है कि संबंधित विभागों के अधिकारी अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रशासन ने यात्रियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थगित रखें और अनावश्यक रूप से जोखिम न उठाएं।

बताते चलें कि चमोली जिले में हर साल बरसात के दौरान बदरीनाथ हाईवे और कई ग्रामीण सड़कों पर भूस्खलन का खतरा बना रहता है। ऐसे में प्रशासन ने एहतियातन यात्रा पर रोक लगाकर बड़ा कदम उठाया है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड ब्रेकिंग : 11 ज़िलों में बाढ़ का खतरा, अलर्ट पर प्रशासन, गाइडलाइन जारी

देहरादून : भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के बाद उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र …

error: Content is protected !!