ऋषिकेश: ऋषिकेश में 12 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की लोकेशन खोज निकाली और उनका पीछा करते हुए यूपी पहुंच गई। आरोपी बच्चे के घर में ही किराए में रहा था। घर आया और बच्चे को अपने साथ लग गया।
बच्चा जब वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने किराए पर रहने वाले व्यक्ति का फोन लगाया, लेकिन उसने फोन उठाकर परिवार वालों से 15 लाख रुपये की डिमांड कर डाली। जिसके बाद परिजनों को बच्चे की चिंता होने लगी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बहादुरी और चालाकी से किडनेपर की पीछा किया और यूपी जाकर बच्चे को छुड़ा लाई।
पुलिस लोकेशन ट्रेस करते-करते यूपी पहुंच गई है जहां एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और बच्चे को यूपी से सकुशल बरामद कर लिया गया है। जानकारी मिली है कि अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख की फिरौती मांगी थी लेकिन सौदा 13 लाख में तय हुआ। बच्चे की बरामदगी के लिए क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में कई टीमें गठित की गई थी।
कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता रामप्रसाद (काल्पनिक नाम) के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि भोला नाम के एक राज मिस्त्री जिसने करीब 1 साल पहले लगभग 6 माह तक मेरे मकान में कार्य किया था। आज मेरे घर आया और मेरे पिताजी को बताकर मेरे 12 साल के लड़के को अपने साथ कुछ खाने पीने का सामान दिलाने के बहाने ले गया, जो वापस नहीं आया।
इसके बाद मैंने अपने नंबर से भोला का नंबर मिलाया तो उसने मेरा फोन नहीं उठाया। कुछ समय पश्चात जब अपनी पत्नी के नंबर से फोन किया तो उसने फोन उठा लिया और कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में है मैंने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। 2 घंटे के अंदर ₹ 15 लाख का इंतजाम करो और पुलिस को बताया तो तुम्हारा बेटा नहीं मिलेगा।
दोबारा पत्नी के नंबर से फोन कर भोला को बोला कि मेरे पास ₹ 15 लाख नहीं है तो उसने बोला कि 13 लाख से कम नहीं होगा, तब मैंने उसको कहा कि मैं पैसों का इंतजाम कर रहा हूं। शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर बच्चे की तलाश शुरू की गई।
क्षेत्राधिकारी द्वारा खुद के नेतृत्व में पांच(5) अलग-अलग टीमें गठित कर रवाना की गई।पुलिस लोकेशन ट्रेस करते-करते यूपी पहुंच गई, जहां से बच्चे को बरामद कर लिया गया है। वहीं मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।अपहरणकर्ता का नाम पताभोला राज मिस्त्री निवासी चम्पारन बिहारहाल निवासी- माया मार्केट श्यामपुर