देहरादून: बारिश से प्रदेश भर में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। खासकर पहाड़ी जिलों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, मौसम विभाग ने आज और कल 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार पौड़ी और नैनीताल जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है इसके अलावा पिथौरागढ़ और अन्य जिलों में भी बहुत भारी बारिश हो सकती है।
पौड़ी और नैनीताल में आज को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पहली बार रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भी बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 24 घंटे में नैनीताल और पौड़ी में भारी से भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में सावधान रहने की जरूरत है।
बताया कि इस बाबत राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। मौसम के मुताबिक, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना है।