देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार शासन में बैठे अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव कर रहे हैं। वो अपनी टीम तैयार करने में भी जुटे हैं। खबर है कि उन्होंने शासन स्तर पर कई अधिकारियों की जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव किया गया है। सीनियर आईएएस अधिकारी अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को यूपीसीएल और यूजीवीएनल और पिटकुल के अध्यक्ष की की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग: दोहराई गई मानसेरा की कहानी, 24 घंटे के भीतर हटाए तीनों PRO
राधा रतूड़ी से अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और कार्मिक एवं सतर्कता विभाग हटाया गया है। वहीं, आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी से कुमाऊं मंडल आयुक्त की जिम्मेदारी हटा दी गई है। उन्हें कार्मिक सचिव एवं सतर्कता स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अरुणेंद्र सिंह चैहान से अपर सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है।
उत्तराखंड : बेरोजगारों को बड़ी राहत, उम्र में मिली एक साल की छूट, यहां होंगी भर्तियां