चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र का भ्रमण अब और भी आसान होने जा रहा है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इनर लाइन परमिट आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का फैसला किया है। इसके लिए एक विशेष वेबसाइट तैयार की गई है, जिसका संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। अब पर्यटक घर बैठे ही ऑनलाइन इनर लाइन परमिट के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिससे उन्हें लंबी प्रक्रिया और प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए राहत
चमोली जनपद में माणा पास, रिमखिम पास और नीती पास जैसे पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान स्थित हैं। ये क्षेत्र अपने नैसर्गिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध हैं और हर साल हजारों पर्यटक और श्रद्धालु यहां भ्रमण के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, यह इलाका सीमा क्षेत्र में होने के कारण प्रशासनिक अनुमति के बिना प्रवेश संभव नहीं है। अब तक इस अनुमति के लिए ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था, जिससे लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पर्यटकों की सुविधा के लिए चमोली जिला प्रशासन ने इस आवेदन प्रक्रिया को डिजिटल करने का निर्णय लिया है, जिससे अब इच्छुक लोग घर बैठे ही इनर लाइन परमिट के लिए आवेदन कर सकेंगे।
एचडीएफसी बैंक ने किया सहयोग
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि इनर लाइन पास के लिए आवेदन की सुविधा को ऑनलाइन किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए एचडीएफसी बैंक ने सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के तहत आर्थिक सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी इच्छुक व्यक्ति सुगमता से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और जल्द ही इस सुविधा को पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।
कैसे मिलेगा इनर लाइन परमिट?
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जयवीर सिंह ने बताया कि https://Pass.chamoli.org/ नामक एक वेबसाइट तैयार की गई है। इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, व्यक्ति को स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से अनिवार्य प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। इसके बाद ही सीमा क्षेत्र में भ्रमण की अनुमति प्रदान की जाएगी। इस नई सुविधा के तहत, पर्यटकों को अब घस्तोली, रत्ताकोणा, जगराऊं, देवताल, माणा पास, गोटिंग, ग्याल डुंग, गणेशगंगा, क्यूलांग, नीती पास, 16 प्वाइंट, अपर रिमखिम, लोअर रिमखिम और पार्वती कुंड जैसे स्थानों का भ्रमण करने की अनुमति दी जाएगी।
वेबसाइट पर मिलेंगी जरूरी जानकारियां
वेबसाइट पर आवेदन के दौरान ही पर्यटकों को मौसम की स्थिति, सीमा क्षेत्र की सड़क की स्थिति और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे यात्रियों को अपनी यात्रा की बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस नई डिजिटल पहल से न सिर्फ पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि चमोली जनपद में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। अब लोग किसी भी समय, कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं।
जल्द होगी सुविधा की शुरुआत
जिला प्रशासन ने कहा कि इस ऑनलाइन प्रणाली को जल्द ही पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। इससे उन लोगों को भी राहत मिलेगी, जो लंबे समय से इस क्षेत्र का भ्रमण करना चाहते थे लेकिन ऑफलाइन परमिट प्रक्रिया की कठिनाइयों के कारण योजना नहीं बना पा रहे थे।