देहरादून : उत्तराखंड जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी (गार्ड) की भर्ती निकाली गई थी, जिसमें गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई थी। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती पर रोक लगाकर मामले की जांच के निर्देश दिए थे।
सीएम की सख्ती के बाद गार्ड भर्ती गड़बड़ी की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। इसके लिए सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।जिला सहकारी बैंक लि. देहरादून, पिथौरागढ और नैनीताल में चतुर्थ श्रेणी (गार्ड) भर्ती में हुई अनियमितताओं के सम्बन्ध में निम्नानुसार जांच कमेटी गठित की जाती है।
जांच कमेटी से अपेक्षा की जाती है कि उक्त जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच कर, जांच आख्या 15 दिन के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएंगे
दो सदस्यीय कमेठी
1. नीरज बेलवाल, उप निबन्धक, सहकारी समितिया, कुमांऊ मण्डल, अल्मोडा़।
2. मान सिंह सैनी, उपनिबन्धक, सहकारी समितियां, गढवाल मण्डल पौडी गढ़वाल।