देहरादून : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है। इससे पहले सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत कई अन्य लोगों के अकाउंट भी हैक हो चुके हैं।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। इस मामले में शिक्षा मंत्री के निजी सचिव सोमपाल सिंह ने पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ को शिकायती पत्र दिया है। उसमें कहा गया है कि 17 अक्टूबर सुबह करीब आठ बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है।
शिकायत में शिक्षा मंत्री का फेसबुक अकाउंट रिकवर करने के साथ उसमें गलत पोस्टें डालने से रोकने के लिए कहा गया है। राज्य में लगातार इस तरह के साइबर हमले हो रहे हैं। खासकर सोशलमीडिया अकाउंट को निशाना बनाया जा रहा है।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक
