Tuesday , 14 October 2025
Breaking News

उत्तराखंड: थराली में देर रात बादल फटा, लोगों के लापता होने की आशंका, एसडीएम आवास व तहसील परिसर में मलबा घुसा

  • एक युवती दबने की आशंका, कई वाहन क्षतिग्रस्त, स्कूल-आंगनबाड़ी आज बंद

चमोली ज़िले के थराली कस्बे में शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। आधी रात करीब एक बजे हुई इस घटना में तेज़ बारिश के साथ आया मलबा एसडीएम आवास, तहसील परिसर और कई घरों में घुस गया। कस्बे केदारबगढ़, राडिबगढ़ और चेपड़ों में भी भारी नुकसान की सूचना है।

मलबे में कई वाहन दब गए, जबकि सागवाड़ा गांव की एक युवती के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अचानक आई आपदा से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग घरों से चीखते-चिल्लाते बाहर निकल आए।

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिला प्रशासन ने एहतियातन शनिवार को थराली तहसील क्षेत्र के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार, लगातार हो रही वर्षा से सड़कों पर पानी भर गया और पूरा कस्बा तालाब में तब्दील हो गया। तहसील परिसर में खड़े कई वाहन मलबे में दबे पाए गए।

चमोली जिले के थराली में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। थराली तहसील के पास टूनरी गदेरा में यह घटना घटी, जिससे पूरा तहसील परिसर, बाजार और कई घर मलबे से ढक गए।

प्रमुख घटनाएँ और क्षति का विवरण

जनहानि और लापता: थराली के सागवाड़ा गाँव में मलबे में दबकर एक 20 वर्षीय लड़की के लापता होने की खबर है। चेपड़ों बाज़ार में भी एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।

सड़कें अवरुद्ध: बादल फटने के कारण थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास और थराली-सागवाड़ा मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे बचाव कार्यों में बाधा आ रही है।

व्यापक क्षति: थराली बाजार और कोटदीप तहसील परिसर में भारी मलबा आ गया है, जिसमें कई गाड़ियाँ दब गई हैं। चेपड़ों बाजार में भी कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं।

बचाव कार्य: एसडीआरएफ (SDRF) की टीम गौचर से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है और बचाव अभियान जारी है।

About AdminIndia

Check Also

जमीन घोटाले में जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र समेत सात के खिलाफ मुकदमा

हल्द्वानी: भूमि विनियमितीकरण में धोखाधड़ी और लाखों रुपये के राजस्व नुकसान के नौ साल पुराने …

error: Content is protected !!