कोटद्वार: कोटद्वार के कालागढ क्षेत्र में कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों मिले हैं। कालागढ़ में दो लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए। दोनों को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालाघाटी स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टर उनकी जांच में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार कालागढ़ का एक व्यक्ति कतर में नौकरी करता है। कोरोना के डर से वह अपने घर कालागढ़ पहुंच गया। एयरपोर्ट में उसकी जांच में सब सामान्य पाया गया, लेकिन 20 मार्च को घर पहुंचते ही उसे खांसी, जुकाम और बुखार शुरू हो गया।
उसके साथ ही उसके भाई को भी संक्रमण हो गया। कालागढ़ में डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने उनमें कोरोना के प्रारंभिक लक्षण देखते ही इसकी सूचना बेस अस्पताल को दी। इसके बाद दोनों लोगों को एंबुलेंस से पीएचसी कलालघाटी लाया गया,जहां उनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कियाग गया है। इससे पूर्व स्पेन से दुगड्डा पहुंचा युवक बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।