देहरादून: भाजपा ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। पहले पर्यवेक्षकों के लिए दूसरे नाम सामने आ रहे थे। अब उत्तराखंड के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
अब तक भाजपा में सीएम पद के लिए नाम का ऐलान नहीं हुआ है। पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई दूसरे नेता दावेदारी कर रहे हैं। विधायकों के अलावा लोकसभा और राज्यसभा सांसद के नामों ाकी भी चर्चा चल रही है। अब इंतजार इस बात का है कि किसके नाम का ऐलान होता है।
सीएम के नाम का ऐलान जल्द कर 18 मार्च को शपथ ग्रहण होगा, लेकिन अब भाजपा नेताओं के हवाले से खबर है कि शपथ ग्रहण 20 मार्च को होगा। लेकिन, उससे एक दिन पहले यानी 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक में सदन का नेता यानी सीएम के लिए किसी एक नेता को चुना जाएगा।