Tuesday , 5 November 2024
Breaking News
मौसम विभाग का अलर्ट (weather alert)

उत्तराखंड ब्रेकिंग: मौसम विभाग का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी, एडवाइजरी जारी

देहरादून : मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद शासन ने सभी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग ने जनपद टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चम्पावत, नैनीताल, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,  तीव्र से अति तीव्र बौछारें पड़ने का अनुमान जारी किया है। जिस कारण मैदानी जनपदों में जल भराव की स्थिति व पहाड़ी जनपदों में भू-स्खलन होने की आशंका है। 

इसके चलते कुछ जिलों में आंगनबाड़ी से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। राजधानी देहरादून में स्कूलों के लिए छुट्टी का आदेश भी जारी कर दिया गया। मौसम विभाग ने जरूरी सावधानियां बरतने की भी सलाह दी है।

इसके अलावा पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिले में भी मौसम विभाग के अलर्ट के चलते अवकाश घोषित किया गया है। देहरादून जिले में मौसम विभाग के अलर्ट के क्रम में इस माह तीसरी बार अवकाश घोषित किया गया है।

मौसम विभाग की एडवाइजरी 

1 . प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।

2. किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें।

3. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। 4. NH. PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

5. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।

6. समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।

7. उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।

8. अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे। 9. उक्त अवधि में लोगों के फँसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें।

10. विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जायें।

11. असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाये।

12. नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये।

13. सम्बन्धित जनपदों के जिला सूचना अधिकारी उक्त चेतावनी / सूचना को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे व आम जनमानस को सूचित किया जायें कि वह इस अवधि में अनावश्यक घर से बाहर न निकले।

14. जिन स्थानों में पूर्व में जल भराव की स्थिति हुयी है, उन स्थानों की प्रशासन के द्वारा निगरानी के साथ-साथ जल भराव की स्थिति से निपटने की लिये उचित व्यस्वथा की जाय। 15. भू-स्खलन के लिए संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

16. समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।

About प्रदीप रावत 'रवांल्टा'

Has more than 19 years of experience in journalism. Has served in institutions like Amar Ujala, Dainik Jagran. Articles keep getting published in various newspapers and magazines. received the Youth Icon National Award for creative journalism. Apart from this, also received many other honors. continuously working for the preservation and promotion of writing folk language in ranwayi (uttarakhand). Doordarshan News Ekansh has been working as Assistant Editor (Casual) in Dehradun for the last 8 years. also has frequent participation in interviews and poet conferences in Doordarshan's programs.

Check Also

सादगी से मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस, सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य स्थापना के कार्यक्रम सादगी से मनाये जायेंगे। …

error: Content is protected !!