Thursday , 3 July 2025
Breaking News

उत्तराखंड : यहां फिर हुआ भारी भूस्खलन, मकान में घुसा मलबा, हाईवे बंद

चमोली/कर्णप्रयाग। उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बार फिर पहाड़ी दरक गई। कर्णप्रयाग-उमटा के पास हुए इस ताजा भूस्खलन में मलबा एक मकान में जा घुसा। गनीमत रही कि समय रहते घर में मौजूद लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।

भारी मलबा और बोल्डर गिरने से बदरीनाथ हाईवे का यह हिस्सा पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। मलबा हटाने का काम जारी है, लेकिन भारी बारिश और लगातार गिरते पत्थरों के कारण राहत और पुनः मार्ग खोलने के प्रयासों में बाधा आ रही है।

स्थानीय प्रशासन ने जानकारी दी कि मकान में फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। राहत टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इसी स्थान पर रविवार को भी एक बड़ा भूस्खलन हुआ था, जब भारी मात्रा में मलबा और एक विशाल बोल्डर हाईवे पर आ गिरा था। उस दौरान वहां से गुजर रहे कई लोग बाल-बाल बच गए थे।

इसके अतिरिक्त, कर्णप्रयाग-नेनीसैंण मोटर मार्ग पर आईटीआई से करीब 500 मीटर आगे पहाड़ी से चट्टान टूटकर गिर गई थी, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। इस कारण कपीरीपट्टी क्षेत्र के ग्रामीणों को डिम्मर और सिमली होते हुए लंबा रास्ता तय कर कर्णप्रयाग पहुंचना पड़ा। बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।

About AdminIndia

Check Also

गैरहाज़िर डॉक्टरों पर सख्ती: उत्तराखंड सरकार ने 234 बॉन्डधारी चिकित्सकों को किया बर्खास्त

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने आखिरकार लंबे समय से गायब चल रहे बॉन्डधारी डॉक्टरों पर …

error: Content is protected !!