गैरसैंण : हेडिंग पढ़कर आप चौंक गए होंगे। हैरान होंगे। दिमाग चकरा रहा होगा कि आखिर ये सच है या झूठ। आपको गुस्सा भी आ रहा होगा कि उत्तराखंड में आखिर चल क्या रहा है? यह सभी बातें पूरी तरह सच हैं। ऐसी स्थिति में जब राज्य में प्रवक्ताओं की भारी कमी है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के गुरू जी बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौज कर रहे हैं। यह जानकारी विधानसभा में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधायक के सवाल के जवाब में दी हैं।
प्रतिनियुक्ति UP में तैनाती
GIC डाडांडा पौड़ी में प्रवक्ता डॉ. विनोद कुमार मिश्रा वर्ष 2017 से समग्र शिक्षा अभियान इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं। राजकीय इंटर कॉलेज भीमताल नैनीताल में प्रवक्ता जगन्नाथ प्रसाद पांडे प्रमुख सचिव UP के आदेश पर अप्रैल 1998 से आंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। जीजीआईसी धारचूला पिथौरागढ़ में सहायक अध्यापिका अंजू धपोला वर्ष 2009 से उत्तराखंड राज्य सूचना केंद्र दिल्ली में अनुवादक के पद पर तैनात हैं। GIC चौरिया भरदार रुद्रप्रयाग के ओम प्रकाश नौटियाल उत्तराखंड विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून में और GIC जाखणीधार टिहरी के सत्यनारायण कटियार समग्र शिक्षा अभियान यूपी में तैनात हैं। जीआईसी क्लोगी उत्तरकाशी के प्रवक्ता सुनील कुमार श्रीवास्तव की तैनाती समग्र शिक्षा अभियान अयोध्या UP में जिला समन्वयक के पद पर हैं।
लाठीचार्ज मामले में CM का बड़ा ऐलान, युवाओं पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस जानिए क्या बोले सीएम धामी…
प्रतिनियुक्ति पर यहां सेटिंग
GIC जगरौला ऊधमसिंह नगर के संजीव कुमार पांडे उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून में, देहरादून की सुधा पैन्युली एकलव्य आदर्श विद्यालय कालसी में, GIC जखोल के भीम सिंह नेगी एकलव्य आदर्श विद्यालय कालसी में प्रतिनियुक्त हैं। GIC चौरीखाल पौड़ी के विनोद कुमार यादव वन विकास निगम देहरादून में विशेष कार्याधिकारी के पद पर तैनात हैं।
उत्तराखंड: सनसनीखेज घटना, घर के भीतर मिले मां और तीन बच्चों के शव, जांच में जुटी पुलिस
GIC सिप्टी चंपावत के विनोद कुमार समग्र शिक्षा गोंडा यूपी में जिला समन्वयक के पद पर, जीआईसी बिनौली अल्मोड़ा के प्रवक्ता दीपा जोशी की तैनाती उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में अनुभाग अधिकारी के पद पर तैनात हैं।
इनके अलावा, GIC दिउली पौड़ी गढ़वाल में प्रवक्ता संजू प्रसाद ध्यानी संस्कृत शिक्षा निदेशालय में सहायक निदेशक के पद पर, जीआईसी घिंडवाडा पौड़ी में प्रवक्ता रितेश वर्मा नेहरू युवा केंद्र भागलपुर बिहार में जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं। प्राथमिक विद्यालय खेडी शिकोहपुर में तैनात शिक्षक सुशील प्रसाद साहसिक खेल अधिकारी उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद गढ़ी कैंट में कार्यरत हैं।