चमोली: गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र के पहले दिन जिले के गोपेश्वर में नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लेन करने की मांग कर रहे हैं। इसके चलते पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीणों का धरना जारी है। धरने के दौरान सरकार ने एक बार भी जहमत नहीं उठाई कि ग्रामीणों की मांगों को सुना जाए। पूरा करना तो दूर की बात।
अपनी इसी मांग को लेकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों लोगों ने गैरसैंण विधानसभा कूच किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जंगलचट्टी बैरियर पर रोक दिया। पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की नोक-झोंक भी हुई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें भी कीं। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि सरकार के इशारे पर पुलिस अपने ही लोगों पर लाठी चलाने के लिए मजबूर हैं।
सवाल यह है कि जब सरकार देहरादून की रिस्पना नदी के आसपास की अवैध काॅलोनियों को बचाने के लिए अध्यादेश ला सकती है, तो फिर एक आदेश बदलने में सरकार को क्या परेशानी है। जबकि उसके लिए अध्यादेश लाने की भी जरूरत नहीं है। इससे साफ पता चलता है कि सरकार को जहां ज्यादा वोट नहर आते हैं। वहां, फैसला भी उतनी ही तेजी से हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार नहीं मानती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।