कर्णप्रयाग (चमोली) : चमोली जिले में वन्यजीवों के हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार सुबह आदिबदरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुंगा के कंड तोक में एक व्यक्ति घर के बाहर खड़ा था, तभी अचानक भालू ने उस पर हमला करने की कोशिश की। सतर्कता और तेजी से प्रतिक्रिया के चलते व्यक्ति घर के अंदर घुस गया और दरवाजा बंद कर अपनी जान बचा ली।
क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र कुंवर ने बताया कि घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है। शोर मचाने पर भालू मौके से भाग निकला। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।
उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार गंभीर रूप ले रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, जलवायु परिवर्तन, जंगलों में भोजन की कमी और मानवीय अतिक्रमण के कारण हिमालयन ब्लैक बियर जैसे वन्यजीव गांवों की ओर रुख कर रहे हैं। 2025 में राज्य में वन्यजीव हमलों से दर्जनों मौतें और सैकड़ों घायल होने की खबरें सामने आईं, जिसमें भालू के हमले प्रमुख रहे। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह-शाम जंगलों के करीब काम करने में अब खतरा बढ़ गया है। वन विभाग को ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई और जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक