- आज से चलने लगी पूर्णागिरी एक्सप्रेस।
- किशोर उपाध्याय ने की बलूनी की तारीफ।
टनकपुर : आज दिल्ली तक संचालित होने वाली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का विधिवत शुभारंभ हुआ। टनकपुर रेलवे स्टेशन से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, अल्मोड़ा से लोकसभा सांसद अजय टम्टा, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट, लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी, खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी और नानकमत्ता से विधायक डॉ. राणा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। 3 मार्च को कोटद्वार से सिद्धबली एक्सप्रेस भी चलने लगेगी।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। सभी जनप्रतिनिधियों ने बनबसा और खटीमा तक ट्रेन में यात्रा भी की। लंबे समय से क्षेत्र की जनता की इस ट्रेन की मांग थी।
मोदी सरकार की उत्तराखण्ड को एक और सौग़ात – टनकपुर से दिल्ली के लिए पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस का शुभारंभ।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और रेल मंत्री श्री @PiyushGoyal जी का हार्दिक धन्यवाद। pic.twitter.com/BTgM6BmwOD
— Anil Baluni (@anil_baluni) February 26, 2021
बलूनी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ राजनेता श्री किशोर उपाध्याय ने ट्वीट करके सांसद बलूनी की प्रशंसा की और कहा कि “जनोन्मुखी कार्यों की प्रशंसा दलगत राजनीति से उठकर की जानी चाहिए”। राजनीति में विपक्षी दल के नेताओं में एक दूसरे की प्रशंसा करने के ऐसे क्षण कम दिखते हैं।