देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में पिछले सात-आठ दिनों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों में इजाफा हुआ है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है । आज दिन में ही कोरोना के एक के बाद एक लगातार 4 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली से देहरादून लौटी संक्रमित महिला के बेटे में भी कोरोना संक्रमण मिला है। वहीं, गुरुग्राम से पौड़ी के कोटद्वार लौटा युवक भी पॉजिटिव पाया गया।
उसके बाद नैनीताल जिले में 11 साल की लड़की समेत दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 82 हो गई है। राज्य में अब तक 50 संक्रमित मरीज कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीतकर घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में 4 नए मामले मिले हैं। दून मेडिकल कॉलेज में रिंग रोड स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है।
युवक की मां भी कोरोना से संक्रमित है। दिल्ली में पथरी का इलाज कराने के बाद 12 मार्च को 52 वर्षीय महिला अपने बेटे साथ देहरादून लौटी थी। इनके अलावा नैनीताल में भी एक 11 साल की लड़की समेत दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।