देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में फिर 75 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमे से ज्यादातर संक्रमित बाहरी प्रदेशों से लौटे हैं। वहीं 6 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। जबकि, 1163 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक कोरोना (Corona virus) के कुल मामले 1637 हो गये हैं। इनमे से अब तक कुल 837 मरीज ठीक हो चुके हैं। 7 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 15 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 15 लोगों में से 11 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत का कारण निर्धारित नहीं किया जा सका। वहीं 3 अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।