- दिगवीर बिष्ट
उत्तरकाशी : राज्य में कोरोना के 17 नये मामले आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 12 मामले उत्तरकाशी जिले में हैं। जिले में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे थे। कुछ ही मरीज अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन अब अचानक तेजी से बढ़े कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। हालांकि डाॅक्टरों की टीम लगातार कोरोना मरीजों के इलाज में जुटी हुई है।
राज्यभर में आज 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनमें 12 उत्तरकाशी, 4 रुद्रप्रयाग और 1 हरिद्वार का है। बताया जा रहा है कि ये लोग दिल्ली और हरियाणा से वापस लौटे हैं। इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री के फिजीशियन समेत चार डॉक्टर और 24 स्वास्थ्य कर्मियों समेत 92 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। स्वास्थ्यकर्मियों की आज फिर से जांच कराई जाएगी।