देहरादून : पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव युवक पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक पर ऋषिकेश एम्स से घर जाने के बाद अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने का आरोप है। यह युवक कुछ दिन पहले ऋषिकेश पहुंचा था, जहां एम्स में उसकी कोरोना जहां रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
ऋषिकेश से युवक बस में सवार होकर बड़कोट पहुंचा था। उसने पुलिस को अपनी ट्रेवल्स हिस्ट्री नहीं बताईःश। ट्रैवल हिस्ट्री नहीं बताने के कारण बस में सवार कई लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी कोरोना संक्रमित युवक का उत्तरकाशी में इलाज चल रहा है।