ऊधमसिंह नगर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिन में जारी रिपोर्ट में 54 मामलों की पुष्टि हुई थी, लेकिन शाम पांच बजे जारी रिपोर्ट में ऊधमसिंह नगर जिले में आठ और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इस तरह राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या का आंकड़ा 306 पहुंच गया है। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में आज 54 मामले सामने आ चुके हैं। इस तरह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 298 पहुंच गई है। आज भी सबसे ज्यादा मामले अब तक नैनीताल जिले में सामने आए हैं।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक