देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना के आज 77 नये मामले आए हैं। कुल मरीजों की संख्या 1500 के करीब पहुंच गई है। अब तक 1488 मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से 749 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
टिहरी जिले में कोराना के 43 मामले आए हैं। टिहरी जिले में प्रवासियों के आने के बाद और जिलाधिकारी मंगेया घिल्डियाल के आने के बाद टेस्टिंग में तेजी लाई गई, जिसके बाद जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते चले गए। कल भी जिले में कोरोना के 68 मामले सामने आए थे।
हालांकि अच्छी बात यह है कि जिले में मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। अब तक टिहरी में 196 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 102 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि जिले में 68 नए मामले आये हैं। अभी तक जिले के 1000 सैंपल की जांच रिपोर्ट आने बाकी है।