देहरादून: कोरोना के मामले थोड़ा कम होने लगे हैं। हालांकि, सैपलिंग भी कम हो रही है। लेकिन, खतरा अब भी बरकरार है। सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता रहा है। आज कोरोना के 2439 नए मामले आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है।

मौतों के आंकड़े बढ़ने से चिंता बढ़ रही है। राज्य में 31221 कोरोना के एक्टिव केस हैं। आज 3999 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज हुए हैं। अब भी 9362 कोविड सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज के आंकड़े
अल्मोड़ा -195
बागेश्वर-52
चमोली-196
चम्पावत-33
देहरादून-621
हरिद्वार-305
नैनीताल-250
पौड़ी गढ़वाल-209
पिथौरागढ़-23
रुद्रप्रयाग-87
टिहरी गढ़वाल-63
उधमसिंगनगर-311
उत्तराकाशी-9
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक