टिहरी: कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार, राज्यों के विधायक, सांसद से लेकर जिला पंचायत सदस्य और उद्योगपती मदद कर रहे हैं। इन सबके बीच उत्तराखंड पुलिस में टिहरी जिले के नरेंद्र नगर सीओ प्रमोद शाह ने लोगों के साथ मिसाल पेश की है। वो दिन-रात लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अपनी ड्यूटी भी निभा रहे हैं। लेकिन, उन्होंने इससे एक कदम आगे बढ़कर अपने वेतन 10 प्रतिशत तीन माह तक मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है।
सीओ प्रमोद शाह का कहना है कि इस विश्वव्यापी महामारी कोरोना कोविड-19 से लड़ने का सरकार का संकल्प मजबूत है। हम इस संकल्प को भावनात्मक ताकत देने के लिए अपने हिस्से का अंशदान कर, अपने राज्य के साथ खड़े हो सकते हैं। ताकि जरूरतमंदों तक मदद पहुंच सके। उन्होंने कहा कि मैंने आगामी 3 माह तक अपने वेतन का 10 प्रतिशत यानि 10 हजार पांच सौ रुपये प्रति माह मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है।
प्रमोद शाह इससे पहले भी आपदा पीड़ितों और कुमाऊं के प्रसिद्ध लोक गायक स्व. पप्पू कार्की के परिवार के लिए भी सोशल मीडिया के जरिये पैसा जुटा चुके हैं। वो समय-समय पर समाज से जुड़े इस तरह के काम करते रहते हैं। इपनी ड्यूटी से इतर वो हमेशा से अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए भी आगे रहते हैं। उन्होंने लोगों से भी मदद के लिए आगे आने की मदद की है।