देहरादून : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत उत्तराखंड की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखते हैं। विद्यार्थी परिषद से उत्तर प्रदेश की राजनीति में बसपा और कांग्रेस से होते हुई वापस भाजपा में आए। अपने राजनीतिक करियर के दौरान हरक एक के साथ कई उतार चढ़ाव देखे।
उनके साथ इस दौरान कई विवाद भी जुड़े। वह अपने बयानों के कारण चर्चाओं में भी रहे। कई मर्तबा बयानों से बड़े बवाल भी खड़े हुए। हरक सिंह रावत बेबाकी से कहने के लिए जाने जाते हैं। कई बार वह भावनाओं में बहकर भी बयान दे देते हैं।
ऐसा ही उनका एक बयान आज सामने आया है। मसूरी दौरे के दौरान हरक सिंह रावत ने भले ही भावनाओं में बयान दिया हो, लेकिन उन्होंने जो कहा वह उत्तराखंड की वास्तविकता है।
अपने बयान में उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के आत्मा रोती होगी कि हमने किन राज्य किन बेवकूफ और नालायकों के हाथों सौंप दिया है।
इस बयान के बाद सोशल मीडिया में कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई लोगों ने उनके बयान को राजनीतिक रूप देने का भी प्रयास किया है।लेकिन, जो भी हो हरक सिंह रावत ने सच्चाई को बयां किया है। वास्तविकता यही है।